Friday, May 9, 2025
Homeछत्तीसगढ़मौसम अलर्ट : मौसम विभाग की चेतावनी ,छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय

मौसम अलर्ट : मौसम विभाग की चेतावनी ,छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 3 हफ्ते से सुस्त पड़ा मानसून आज से फिर सक्रिय हो जाएगा. प्रदेश में आज कुछ इलाकों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि एक पूर्व-पश्चिम शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर तक विस्तारित है. एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तर ओड़िसा होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.एचपी चंद्रा ने कहा कि चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम झारखंड और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. सरगुजा संभाग के जिलों में भारी वर्षा की संभावना है.प्रदेश में गरज चमक के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात तथा भारी वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की सम्भावना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments