एफआईआर कराने थाना में दिया आवेदन
कोरबा-बांकीमोंगरा (खटपट न्यूज़)।सावन माह के पहले दिन ही भगवान शिव के ऊपर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने एवं शेयर करने से शिव के भक्तगणों की धार्मिक आस्था को आघात पहुंचा है। इस अनर्गल टिप्पणी से आक्रोश व्याप्त है।
हिन्दू संगठन के निराकार नाहक ने बताया कि बांकीमोंगरा क्षेत्र में माइकल फराडे नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया फेसबुक में भगवान शंकर पर यह अभद्र पोस्ट शेयर कर हिन्दू धर्मावलंबियों की धार्मिक आस्था को आहत किया है, ठेस पहुंचाई है और धार्मिक माहौल बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। इस व्यक्ति के द्वारा कई बार इस तरह का आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया किया जा चुका है। उक्त पोस्ट के संबंध में बांकीमोंगरा क्षेत्र के हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं गणेश साहू, चूणामणि सोनी, धीरज झा, योगेश साहू, विवेक कुमार, राहुल शर्मा, संतोष शर्मा, दिलीप नारंग, योगेश राजा, कृष्णकांत साहू, दुर्गा प्रसाद, वेद प्रकाश आदि ने सामूहिक शिकायत थाना में करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।