Friday, October 11, 2024
Homeदेश-विदेशकोविड-19 से लड़ने केंद्र ने दिया 15000 करोड़ का इमरजेंसी पैकेज

कोविड-19 से लड़ने केंद्र ने दिया 15000 करोड़ का इमरजेंसी पैकेज

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से देश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 540 नए केस सामने आए हैं और 20 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है। 166 लोगों की मौत हो चुकी है, देश में जारी कोरोना संकट के बीच सरकार ने कोविड-19 से लड़ने और स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारी के लिए 15000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। केंद्र ने पैकेज जारी करते हुए कहा कि इस पैकेज से राष्ट्रीय और राज्यों के स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा। इससे बीमारी की रोकथाम और इससे मुकाबले की तैयारी भी हो सकेगी। कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए केंद्र सरकार की तरफ से जारी यह इमरजेंसी पैकेज से कई राज्यों को आर्थिक मदद मिलेगी। इस पैकेज का इस्तेमाल कोविड-19 इमरजेंसी रेस्पांस में होगा। शुरुआत में 7774 करोड़ रुपए का इस्तेमाल होगा। इसके बाद बाकी बची रकम 7226 करोड़ साल 2024 तक समय-समय पर खर्च किए जाएंगे। इससे पहले केंद्र सरकार कोविड-19 के इलाज, इंफ्रास्ट्रक्चर और दूसरे खर्चों के लिए 4113 करोड़ रुपए दे चुकी है। रेलवे ने 3250 डिब्बों को कोरोना वायरस पृथक इकाइयों में तब्दील किया है, कुल 5000 डिब्बों को तब्दील किया जाएगा।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments