Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeरायपुरप्रदेश के 12 मंत्रियों के साथ 12 संसदीय सचिव करेंगे काम, सीएम...

प्रदेश के 12 मंत्रियों के साथ 12 संसदीय सचिव करेंगे काम, सीएम संसदीय सचिव रखेंगे या नहीं , तय नहीं

रायपुर. छग सरकार प्रदेश के 12 मंत्रियों के साथ काम करने के लिए जल्द ही 12 संसदीय सचिवों की नियुक्ति करेगी। इस महत्वपूर्ण पद पर दो बार के अनुभवी विधायकों के साथ एक बार के तेज तर्रार विधायकों को भी मौका दिया गया है। पार्टी आलाकमान ने नामों की सूची फाइनल कर दी है। संसदीय सचिवों के नामों की घोषणा एक-दो दिन में तथा पद और गोपनीयता की शपथ इसी हफ्ते लेंगे। बताया गया है कि संसदीय सचिव पद पर उन क्षेत्रों के विधायकों को महत्व दिया गया है जिन जिले या संभागों का सरकार में प्रतिनिधित्व नहीं है। यानी जिन जिलों में मंत्री नहीं है या कम हैं वहां के विधायकों को इस पद पर महत्व दिया गया है। वर्तमान में मंत्रिमंडल के सदस्यों पर नजर डालें तो सरगुजा,दुर्ग, रायगढ़, कवर्धा, कोरबा, रायपुर और बस्तर जिले के नेताओं को महत्व दिया गया है। यानी कि शेष बचे जिलों के नेता ही संसदीय सचिव बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सीएम हाउस में हुई बैठक के दौरान सीएम भूपेश बघेल, स्पीकर डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और वरिष्ठ मंत्रियों के बीच लगभग छह घंटे की बैठक के बाद संसदीय सचिवों और निगम मंडल आयोगों के नाम तय किए गए थे। सभी चयनित नामों को पार्टी आलाकमान के पास अप्रवल के लिए भेजा गया था। जातिगत समीकरण तथा क्षेत्रीय संतुलनको ध्यान में रखकर सूची तैयार की गई हे। वैसे यह भी कहा जा रहा है कि पहले निगम मंडलों में नियुक्तियां की जाएंगी। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस सरकार 12 संसदीय सचिव बना रही है, लेकिन सीएम भूपेश बघेल अपने अधीन संसदीय सचिव रखेंगे कि नहीं यह अभी तय नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments