Thursday, September 19, 2024
Homeजांजगीर-चांपानेशनल हाइवे में हादसा : माजदा से भिड़ी एंबुलेंस, कोरोना मरीज व...

नेशनल हाइवे में हादसा : माजदा से भिड़ी एंबुलेंस, कोरोना मरीज व ड्राइवर की मौत

जांजगीर-चांपा (खटपट न्यूज)। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-49 अकलतरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर और एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. मरीज को इलाज के लिए जांजगीर से बिलासपुर लाया जा रहा था.
घटना गुरुवार देर रात करीब 3 बजे की है. राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर अर्जुनी अमन ढाबा के पास एक माजदा खड़ी थी. इसी दौरान जांजगीर से आ रही एंबुलेंस ड्राइवर की नजर माजदा पर नहीं पड़ी और उसमें जा भिड़ी. इस जोरदार टक्कर में एंबुलेंस ड्राइवर और मरीज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एंबुलेंस में सवार मरीज के परिजन भी घायल हो गए.


घायलों को 122 डायल टीम की मदद से 108 संजीवनी एक्सप्रेस से बिलासपुर भेजा गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलने पर अकलतरा पुलिस टीम पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा मर्चुरी भेजा गया. मृतक मरीज कोरोना संकमित था, जिसे घटनास्थल से कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव को पैक कर भिजवाया गया. पुलिस के अनुसार एंबुलेंस ड्राइवर की पहचान झलमला निवासी धीरज यादव पिता मनोज यादव (22 वर्ष) के रूप हुई है. वह अपने मामा पामगढ़ निवासी का एंबुलेंस चलाता था।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments