
कोरबा (खटपट न्यूज)। बदलते मौसम की चेतावनी के बीच बुधवार को कोरबा जिले में जमकर बारिश हुई और बिजली की चमक डराती रही। आकाशीय बिजली की जद में आकर 5 मवेशियों की मौत हो गई। यह घटना कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत धनरास की है। यहां शाम करीब 6 बजे से बिगड़े मौसम के दौरान गाज गिरने से 3 बैलों की मौत हुई है जो बस्ती में ट्रांसफार्मर के पास खुले स्थान में विचरण कर रहे थे।ट्रांसफार्मर में गाज गिरने से मवेशी चपेट में आये। मृत मवेशियों के मालिक की जानकारी फिलहाल नहीं हो सकी है। इसके अलावा जिले भर में जगह-जगह पेड़ गिरने, बारिश के कारण निचले क्षेत्रों में जलभराव सहित अन्य तरह की क्षति होने की भी सूचनाएं लगातार सामने आ रही है। शारदा विहार रेलवे फाटक के निकट विशालकाय पेड़ पटरी पर गिर पड़ा। केबिन के पास हुए इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन संबंधित कंपनी को नुकसान जरूर पहुंचा है।
