कोरबा नगर निगम में महापौर की लापरवाही , अनदेखी , भेदभाव रवैये के कारण विकाश कार्य अवरुद्ध – हितानंद
नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने साकेत भवन पहुंच कर विपक्षी पार्षदों के साथ आयुक्त महोदय से मुलाकात की एवं कार्यों में हो रही लापरवाही और पार्षद निधि कम किए जाने के विषय पर पत्र देकर रोष व्यक्त किया।
नेता प्रतिपक्ष ने मुलाकात में आयुक्त महोदय को बताया कि वर्ष 2018- 19 एवं 2019 -20 पिछले 2 वर्ष के कार्यकाल के बहुत से कार्य जिन्हें पार्षद एवं एल्डरमैनो ने जनता की मांग पर क्षेत्र के विकास के लिए प्रस्ताव बनाकर नगर निगम में दिया था। बहुत से प्रस्ताव फाइल बन के, स्टीमेट बनके प्रक्रिया में है। बहुत से कार्यों का टेंडर भी हो चुका है, लेकिन अभी तक एग्रीमेंट नहीं हुआ है एवं बहुत से कार्यों का तो टेंडर भी नहीं हुआ है। इन कार्यों को कराने में लापरवाही बरती जा रही है। वर्ष 2020 -21 की जो पार्षद निधि 07 लाख रुपए है ,जिसमें 4 लाख रुपए राज्य सरकार का योगदान रहता है एवं 3 लाख रुपए नगर निगम का योगदान रहता है। यह प्रक्रिया वर्षों से चली आ रही है। जानकारी मिल रही है कि सिर्फ 4 लाख रुपए की ही पार्षद निधि में स्वीकृति दी जा रही है। जो कि गलत है। पार्षदों के बोलने पर निगम मद या अन्य मद से बहुत ही कम काम कराए जाते हैं या तो कराए ही नहीं जाते हैं। पार्षदों के पास पूरे वर्ष भर के लिए मात्र 7 लाख रुपए की निधि रहती है, जिससे वे अपने वार्डों के छुटपुट कार्यों को कराते हैं ।उस निधि को भी यदि घटा दिया जाएगा, तो वार्डों की मूलभूत एवं वर्ष भर में पैदा होने वाली छोटी-छोटी समस्याओं का निदान पार्षद कैसे करा पाएंगे। उक्त पत्र की प्रतियां–महापौर, जिलाधीश कोरबा, पुलिस अधीक्षक कोरबा, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, सचिव नगरी निकाय छत्तीसगढ़ शासन को भी दी गई। नेता प्रतिपक्ष ने आयुक्त से निवेदन किया कि पार्षद निधि को पूर्व की भांति यथावत रखें एवं पार्षदों को 7 लाख रुपए से कार्यो को कराने की स्वीकृति प्रदान करें ।यदि किसी कारणवश नगर निगम के पास मद की कमी है, तो निगम मद से होने वाले कार्यों में कटौती की जाए, लेकिन पार्षद निधि में कटौती न की जाए। सभी विपक्षी पार्षदों ने आयुक्त महोदय को विरोध प्रदर्शन/आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। आयुक्त महोदय से मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से हितानंद अग्रवाल, आरती विकास अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह (पप्पी), रितु चौरसिया,निखिल शर्मा,चंद्रलोक, नर्मदा प्रसाद लहरे, गंगाराम भारद्वाज, तरुण राठौर,अजय कुमार गोड़, प्रेमचंद्र ज्वाला पांडे, द्रोपदी वर्मा, प्रभावती सुधार साय चौहान, बुधवार साय यादव, प्रतिभा शर्मा, कमला देवी बरेठ, नारायण महंत उपस्थित रहे।