कोरबा(खटपट न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने विभाग के कार्यो में कसावट लाने ले लिए एक निरीक्षक और तीन उप निरीक्षक के प्रभार में 9 अप्रेल को फेरबदल किया। इस आदेश में 24 घण्टे के भीतर ही संशोधन कर 10 अप्रेल को नया आदेश जारी किया गया है। महकमे में इस आदेश की खासी चर्चा है।

