Friday, March 14, 2025
Homeकोरबाजिला पंचायत सीईओ के माता-पिता, पार्षद कमला ने लगवाया कोरोनारोधी टीका....

जिला पंचायत सीईओ के माता-पिता, पार्षद कमला ने लगवाया कोरोनारोधी टीका….

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 का टीकाकरण लगवाने के लिए हर वर्ग के लोग सामने आ रहे हैं। अधिकारियों और उनके परिजनों के द्वारा भी ऐहतियातन टीके लगवाए जा रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार जहां पूर्व में टीका लगवा चुके हैं वहीं आज उनके पिता लालदेव सिंह एवं माता ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर टीका लगवाया।

इसी तरह जनप्रतिनिधि भी टीका लगवाने के साथ आम जनता को इसके लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस कड़ी में नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड 66 की भाजपा पार्षद श्रीमती कमला देवी बरेठ ने भी टीका लगवाया। उन्होंने नगर व जिलावासियों से अपील की है कि अपनी और दूसरे की जान की रक्षा व संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित उम्र के लोग टीका जरूर लगवाएं।

पार्षद कमला बरेठ
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments