Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाबालको ने मेयर इलेवन को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया...

बालको ने मेयर इलेवन को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

केएल मेहता कप क्रिकेट स्पर्धा 2021
कोरबा(खटपट न्यूज़)। केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच बालको इलेवन व मेयर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेयर इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 110 रन बनाए और बालको को जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य दिया, जिसे बालको इलेवन ने बड़ी आसानी से मात्र 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। बालको की ओर से 3 विकेट लेने वाले अरविंद मानिकपुरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में वितरण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीवी संजीवा, डीएसपीएम के मुख्य अभियंता एसके बंजारा, सीएसईबी कोरबा पूर्व के वरिष्ठ कल्याण अधिकारी एसपी बारले, कोरबा तहसीलदार सुरेश साहू, गवर्मेंट पीजी कॉलेज के प्राचार्य आरके सक्सेना, खेल अधिकारी वीएस राव अतिथि थे। सभी अतिथियों ने कोरबा प्रेस क्लब द्वारा विगत 16 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही केएल मेहता क्रिकेट स्पर्धा की सराहना की। इस जीत के साथ ही बालको इलेवन की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।


0 एसईसीएल कुसमुण्डा ने अधिवक्ता इलेवन को दी मात
केएल मेहता कप क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फायनल मैच एसईसीएल कुसमुण्डा व अधिवक्ता इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर एसईसीएल कुसमुण्डा पहले बल्लेबाजी करने उतरी। एसईसीएल कुसमुण्डा की ओर से कृष्णा ने 19 गेंदों में 5 छक्के व 2 चौकों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए जबकि वीरेंद्र ने 32 रनों की पारी खेली। अधिवक्ता इलेवन की ओर से छतराम ने 4 जबकि अब्दुल ने 3 विकेट चटकाए। कुसमुण्डा ने अधिवक्ताओं के सामने 127 रनों का टार्गेट रखा। जवाब में खेलने उतरी अधिवक्ताओं की टीम 101 रनों पर ढेर हो गई। अधिवक्ता इलेवन की तरफ से राहुल ने 17 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 24 रनों की पारी खेली। एसईसीएल कुसमुण्डा ने 26 रनों से मैच जीतकर केएल मेहता कप प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
— 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments