कोरबा(खटपट न्यूज़)। बजाज से फायनेंस में फ्रिज लेने वाले उपभोक्ता द्वारा पूरी किश्त अदा कर एनओसी लेने के बाद भी उसके बैंक खाता से राशि काटी जा रही है। इसकी लिखित शिकायत पुलिस में करते हुए एफआईआर की मांग की गई है।
पथर्रीपारा निवासी प्रीतम जायसवाल ने मार्च 2016 में नरेश ट्रेडिंग कंपनी से एलजी कंपनी का फ्रिज लिया था। 13, 500 रुपए में से 5 हजार जमा कर 8500 रुपए का फायनेंस बजाज कंपनी से कराया था। आरोप है कि सभी किस्त जमा करने के बाद भी उसके खाता से ज्यादा पैसा काट लिए गए। इस बीच बजाज फायनेंस कंपनी के द्वारा फोन कर प्रीतम पर 820 रुपए बकाया होना बताया गया जिस पर प्रीतम ने नोटिस द्वारा अवगत कराने की बात कहते हुए अपने खाता से ऑनलाइन पैसे काट लेने का जिक्र किया। फोन करने वाले ने कोरबा ब्रांच में रुपए जमा करने को कहा। इसके कुछ दिन बाद हर दिन बजाज फायनेंस कंपनी द्वारा अलग-अलग नंबरों से 5 माह तक पुलिस में शिकायत और जेल भेजने तथा क्रेडिट खराब करने की धमकी दी जाती रही। इस बीच प्रीतम ने अपने खाता में रुपए जमा किए जिसमें से 500 रुपए बजाज कंपनी ने काट लिए लेकिन 320 रुपए नहीं काटा जिस पर प्रीतम ने संदेह जताया है कि यह ठगी करने की नीयत से कटौती नहीं किया गया। करीब 2 साल बाद पुन: खाता में पैसा जमा करने पर 295 रुपए कटने लगे। इस बारे में इस बारे में बैंक शाखा से जानकारी ली तो बजाज कंपनी द्वारा मैन्डिट क्लोज न करने के कारण बैंक से पैसा कटना बताया गया। बजाज फायनेंस के ब्रांच में गुमराह करने वाली जानकारी दी जा रही है। प्रीतम जायसवाल ने बताया कि पूरी किस्त अदा करने के बाद उसने बजाज फायनेंस से एनओसी भी ले ली है फिर भी मैन्डिट क्लोज न करने के कारण खाता से करीब 10-15 हजार रुपए खाते से निकल गए। आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होकर प्रीतम ने पुलिस में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने और काटे गए रुपए वापसी का आग्रह किया है।