कोरबा-करतला(खटपट न्यूज़)। सरकारी नौकरी में रहकर अच्छा-खासा वेतन पाने और मोटे आसामियों से रिश्वत लेकर अपनी जेब भरने वाले कई हल्का पटवारी कभी-कभी इंसानियत को भी ताक पर रखने से नहीं चूकते। न तो उन्हें अपनी शर्मनाक करतूत पर लज्जा आती है और न ही बेबस लोगों से रिश्वत की मांग करते जुबान कांपती है न रिश्वत लेते वक्त इनका जमीर धिक्कारता है। ऐसे ही एक पटवारी के करतूतों को रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने उजागर किया।
कोरबा अनुविभाग के पटवारी हल्का क्रमांक 28, ग्राम बारीडीह में रेत में दबकर अकाल मौत को प्राप्त दो मासूम बेटियों के पिता का सीना अपार दुख से छलनी हो गया तो पटवारी दामोदर प्रसाद तिवारी जो पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष भी है, के द्वारा क्रियाकर्म हेतु शासन प्रदत्त आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के एवज में बच्चियों के पिता से 2500-2500 रुपये की रिश्वत मांगी। पीड़ितों से रिश्वत लेने का मामला विधायक ननकीराम ने उठाया व एसडीएम सुनील कुमार नायक से शिकायत की। पटवारी अपनी संवेदनहीन हरकत से इन्कार करता रहा लेकिन कोटवार ने शपथपूर्वक कथन में इसे स्वीकार किया। पटवारी को जांच उपरांत निलंबित कर दिया गया है।

