जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत अपने निर्वाचन क्षेत्र सक्ती विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्र में जनसंपर्क दौरे के दौरान अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व चांपा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता स्व. बलिहार सिंह के निवास स्थान पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त किए व स्व. बलिहार सिंह के परिजनों से भेंट कर उनके दुख में सहभागी बने। डॉ. महंत ने चांपा क्षेत्र के कांग्रेस नेता विजय सलूजा के निवास पहुंचकर उनके पिता गिरधारी लाल सलूजा के निधन पर चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि ब्यक्त करते हुए परिजनों का ढांढस बढ़ाया । डॉ. महंत ने ग्राम जाजंग में पूर्व सरपंच सादेश्वर गभेल की माता प्रेम बाई गभेल के निधन पर संवेदना ब्यक्त करने उनके निवास पहुचे, सक्ती नगर पालिका

क्षेत्र में मुकेश अग्रवाल के चाचा के पुरुषोत्तम अग्रवाल के निधन पर उनके निवास पहुच कर संवेदना ब्यक्त किये , सक्ती पालिका के पूर्व पार्षद पप्पी वर्मा के माताजी उर्मिला वर्मा के निधन पर उनके निवास पहुंचकर परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदना व्यक्त की व उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर शोक संवेदना जताया। इसी तरह शक्ति के वार्ड 15 के पार्षद दीपक सेवक के पिता गोविंद राम सेवक के निधन पर शोक संवेदना ब्यक्त किये । डॉ. महंत ने आज अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया।
Discussion about this post