कोरबा-कुदमुरा, (खटपट न्यूज़)। जिले के कुदमुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य और जनप्रतिनिधियों की मांग पर पूर्व सांसद स्व. बंशीलाल महतो ने वर्ष 2017-18 में कुदमुरा क्षेत्र के लिए एम्बुलेंस प्रदान किया था जिसका क्रमांक सीजी 02- 7232 है। बीते कुछ महीने से एम्बुलेंस पर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी की नजर थी जिसे विभाग ने अब हड़प लिया है। उक्त एम्बुलेंस को वापस कराने ग्रामीणों की मांग है।
ज्ञात हो कि पूर्व सांसद स्व. बंशीलाल महतो ने लागातार जन प्रतिनिधियों की मांग पर सांसद निधि से आसपास के 15 ग्राम पंचायतों को एम्बुलेंस प्रदान किया था। कुदमुरा क्षेत्र के श्यांग तक जरूरतमन्द लोगों को इसका लाभ मिल रहा था। पिछ्ले तीन सालों से आसपास के पंचायत जनप्रतिनिधियों ने एम्बुलेंस का परिचालन एवं रखरखाव किया लेकिन सच्चाई यह है कि जब एम्बुलेंस पर विभाग के उच्च अधिकारियों की नजर पड़ी तो वे उसे हड़प कर कोरबा मुख्यालय ले गए। अब ग्रामीण जनों को इसका लाभ नहीं मिल रहा हैं जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
0 अब ग्रामीणों को नहीं मिल रहा एंबुलेंस का लाभ
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदमुरा से पिछले एक पखवाड़े से एंबुलेंस कोरबा मुखयालय जाने के कारण एम्बुलेंस सेवा से ग्रामीण वंचित हंै। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपातकालीन स्थिति में यह एक ही एम्बुलेंस से आसपास के मरीजों के लिए संजीवनी से कम नहीं थी। सबसे ज्यादा यह डिलीवरी मरीज महिलाओं के लिए जीवनदायिनी साबित हुआ था, स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रैफर किए जाने वाले मरीजों के लिए अब दूसरी जगह से एंबुलेंस या दूसरे वाहन की व्यवस्था करनी पड़ रही है।