Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबागांवों में सभी को पीने का पानी : लगेंगे 1...

गांवों में सभी को पीने का पानी : लगेंगे 1 लाख 96 हजार 153 नल कनेक्शन, जिले में 22 सोलर आधारित जल प्रदाय योजनाओं की भी स्वीकृति

0 कलेक्टर श्रीमती कौशल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन संबंधी बैठक संपन्न

कोरबा (खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के सभी गांवों में घर-घर नल कनेक्शन उपलब्ध कराकर ग्रामीणों को पीने के शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जायेगी। अगले दो महिनों में हर गांव की कार्य योजना तैयार होगी। इस कार्य योजना का गांव की ग्राम सभा में अनुमोदन होगा और उसे क्रियान्वयन की स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जायेगा। आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर जल एवं स्वच्छता मिशन समिति का गठन हुआ है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता इस समिति के सदस्य सचिव हैं।बैठक में सदस्य सचिव ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत भारत सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से जिले के हर गांव के हर घर में क्रियाशील नल कनेक्शन देकर शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का लक्ष्य वर्ष 2024 तक है। आंगनबाड़ियों, विद्यालयों में नल कनेक्शन के माध्यम से और हाॅट-बाजार स्थलों पर स्टैंड पोस्ट के माध्यम से शुद्ध जल की आपूर्ति भी योजना के तहत की जायेगी। एक-एक घर में पानी की आपूर्ति के लिए रैट्रोफिटिंग एकल ग्राम योजना और समूह ग्राम योजनाएं संचालित होंगी। सदस्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में चल रही नल-जल योजनाओं के रैट्रोफिटिंग, नई एकल ग्राम जल प्रदाय योजनाएं और समूह जल प्रदाय योजनाओं से हर ग्रामीण के घर मेें नल कनेक्शन देकर न्यूनतम 55 एलपीसीडी जल प्रदाय किया जायेगा। जल जीवन मिशन की कार्ययोजना में कोरबा जिले में वर्तमान में क्रियान्वित रैट्रोफिटिंग की 134नल-जल योजनाओं, 75 नई नल-जल प्रदाय योजनाओं और 12 समूह जल प्रदाय योजनाओं को शामिल कर लिया गया है। वर्तमान में इन योजनाओं से 494 गांवों को लाभान्वित किया जायेगा। इन योजनाओं के माध्यम से एक लाख 96 हजार 153 नल कनेक्शन ग्रामीण घरों में दिए जायेंगे। जल जीवन मिशन के तहत अब तक जिले में 22 सोलर आधारित जल प्रदाय योजनाओं की भी स्वीकृति मिल गई है।
सदस्य सचिव ने बताया कि इस योजना के तहत जिले में होने वाले व्यय का 47.50 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा, 47.50 हिस्सा राज्य सरकार द्वारा और पांच प्रतिशत हिस्सा हितग्राही द्वारा अंशदान के रूप में प्राप्त होगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन कुंदन कुमार, डीएफओ कोरबा एन गुरूनाथन, परियोजना प्रशासक एस.के.वहाने, डीईओ सतीश पांडेय, ईई जल संसाधन श्री धाकड़, उप संचालक कृषि श्री शुक्ला भी सदस्य के रूप में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments