कोरबा ,(खटपट न्यूज़)। कोविड-19 कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों के लिए आइसोलेशन सेंटर के तौर पर कार्यरत महाराजा कोविड केयर सेंटर ने अपनी बेहतर सेवा के लिए मुकम्मल स्थान हासिल किया है। उसने प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे गोपनीय सर्वे में अपनी बेहतर सेवा के जरिए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती और उपचार होकर निकले मरीजों से सरकार द्वारा फीडबैक रिपोर्ट ली जाती है।
हेल्थ केयर फैसिलिटी और दवाइयां, भोजन एवं पानी आपूर्ति, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन पर आधारित इस सर्वे में 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच जिला वार परफॉर्मेंस फीडबैक सर्वे में कोरबा जिले के होटल महाराजा कोविड केयर सेंटर ने 97. 64 प्रतिशत अंक अर्जित किया है । ज्ञात हो कि ताराचंद फाउंडेशन के द्वारा टीपी नगर स्थित होटल महाराजा में यह कोविड केयर सेंटर 14 सितंबर 2020 से अपनी सेवा दे रहा है। 26 बिस्तरों के साथ माइल्ड और मॉडरेट मरीजों को जहां भर्ती लिया जा रहा है वहीं सीरियस केस इस सेंटर में न लेकर उन्हें उचित इलाज के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाता है। सेंटर से अब तक लगभग 40 मरीज ठीक हो कर जा चुके हैं। यहां की सेवाओं को ठीक हो कर जा चुके मरीजों ने सराहा है वहीं भर्ती मरीज भी सेवा से संतुष्ट हैं।डॉक्टर निखिल जैन, डॉ. मनीष पाठक के द्वारा इस कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इन्होंने सेवारत समस्त स्टाफ को इस उपलब्धि का श्रेय दिया है।