Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाबलात्कारी का दावा : कांस्टेबल से लेकर जज तक सब खरीदे हैं,...

बलात्कारी का दावा : कांस्टेबल से लेकर जज तक सब खरीदे हैं, एक दिन में करा लिया जमानत, अब पीड़िता को अंजाम भुगतने की धमकी….युवती आत्महत्या करने मजबूर…..

0 पुलिस रिकार्ड में फरार आरोपी दे रहा धमकी, ऑडियो वायरल
0 एक सप्ताह में पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार तो करूंगी आत्महत्या, वीडियो वायरल

कोरबा-कटघोरा(खटपट न्यूज़)।पड़ोसी होने के कारण घर आने-जाने और फिर लड़की के पिता की मौत हो जाने से उसके बेसहारा होने का लाभ उठाकर अस्मत से खेलने, फिर ठुकराने और अब अपने घर तक बात न पहुंचने देने के लिए अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। पुलिस रिकार्ड में अभी फरार अनाचारी ने इसी मामले में जेल जाने और छूटकर आने के बाद कांस्टेबल, थाना, वकील से लेकर जज तक को 1 लाख 80 हजार रुपये खर्च कर ख़रीदने व धारा 376 में रिकार्ड तोड़ 1 दिन में जमानत करा लेने का बड़ा सनसनीखेज दावा किया है। अब वह युवती को दुबारा अनाचार कर धमकी दे रहा है कि कुछ भी कर ले, उसका कुछ नहीं बिगड़ने वाला।
यह मामला कोरबा जिले के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम कसनिया का जहाँ निवासरत युवती को वर्ष 2016 में कटघोरा पुरानी बस्ती निवासी हासिम खान पिता अकरम खान ने घर आने-जाने के दौरान पहचान बढ़ाकर अपने प्रेमजाल में फंसाया। शादी करने का झांसा देते हुए लगातार तीन वर्ष तक शारीरिक संबंध स्थापित किया। युवती द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर गत 3 दिसंबर 2019 को नोटरी के समक्ष शादी रचाया लेकिन तीन दिन बाद यानी 6 दिसंबर 2019 को शारीरिक एवं मानसिक यातना देते हुए संबंध विच्छेद कर लिया । पीड़िता के मुताबिक उसने शिकायत कटघोरा थाना में की जहाँ आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 417, 506, 342 भादवि एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 06 के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया व न्यायालय में पेश कर जेल भेजा। जमानत पर जेल से छूटने पश्चात पीड़िता को बार-बार फोन कर गाली-गलौज व मारने- पीटने की धमकी देने लगा। इस बीच 22 जून 2020 की रात लगभग 10:30 बजे आरोपी युवती के घर घुसा और अकेलेपन का फायदा उठाकर बलपूर्वक शारीरिक संबंध स्थापित किया । पीड़िता द्वारा 23 जून को कटघोरा थाना पहुँचकर लिखित शिकायत दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर 1 जुलाई 2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर शिकायत कर न्याय की मांग की । इसके बाद आरोपी युवक के विरुद्ध कटघोरा पुलिस द्वारा 26 अगस्त को धारा 376, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया लेकिन अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है। इधर पीड़िता का कहना है कि आरोपी आए दिन फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। धमकी से भयभीत हो कर कई बार कटघोरा थाना गई लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिला।
0 ..तो आत्महत्या कर लूँगी, वीडियो वायरल

https://youtu.be/Ys_i-4mafCA


इस बीच धमकियों और कुछ नहीं बिगड़ने की बात से भयभीत पीड़िता ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि हासिम कभी भी उसके साथ अनहोनी घटना को अंजाम दे सकता है। यदि पुलिस एक सप्ताह के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नही करती है तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर रहेगी जिसकी सारी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी। पीड़िता ने आडियो क्लिप भी उपलब्ध कराया है (हम आवाज की पुष्टि नहीं करते ) जिसमें युवक ने कांस्टेबल से लेकर जज तक को खरीदे होने का दावा पूर्ण खुलासा किया है व लड़की को भयभीत करते हुए कह रहा है कि बात उसके घर तक पहुंचेगी तो ठीक नहीं होगा। (आडियो और वीडियो क्लिप सुरक्षित है)।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments