Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeरायपुरसरगुजा जिले को 154 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत वाले विकास...

सरगुजा जिले को 154 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्याें की मिली सौगात

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

रायपुर, 06 अक्टूबर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले के 154 करोड़ 63 लाख रूपए की निर्माण एवं विकास कार्याें की सौगात दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरगुजा जिले में 41 विकास एवं निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 126 करोड़ रूपए के लागत वाले कार्याें का शिलान्यास एवं 28 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत वाले कार्याें का लोकार्पण शामिल है। 
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज सरगुजा जिले में जिन कार्याें की ई-शिलान्यास किया, उसमें 55.09 करोड़ रूपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा विकासखण्ड अम्बिकापुर, उदयपुर, सीतापुर एवं लुण्ड्रा में निर्मित की जाने वाली विभिन्न सड़कों एवं भवनों निर्माण कार्य, 17.62 करोड रूपए की लागत से छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण विकास द्वारा अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर एवं लुण्ड्रा विकासखण्ड में विभिन्न सड़कों का निर्माण, 26.25 करोड रूपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर एवं लुण्ड्रा विकासखण्ड में विभिन्न सड़कों निर्माण कार्य, 27.23 करोड  रूपए की लागत वाली सिंचाई व्यपवर्तन योजनाएं शामिल हैं। 
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर 4.16 करोड रूपए की लागत से निर्मित मडवासरई में 20 कि.मी. लम्बी सड़क, 3.98 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के द्वितीय तल, 1.81 करोड रूपए की लागत से सीतापुर में निर्मित 100 सीटर आईटीआई भवन, एक करोड़ रूपए की लागत से लुण्ड्रा में पटवारी प्रशिक्षण शाला भवन, 62 लाख रूपए की लागत से लुण्ड्रा विकासखण्ड के सिलसिला में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भवन, 42 लाख रूपए की लागत से निर्मित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में गार्ड हाउस कम आर्मरी भवन, 6.47 करोड रूपए की लागत वाली लखनपुर विकासखण्ड के हंसडांड लटोरी से दर्रीपारा तक सड़क, 5.24 करोड रूपए की लागत से केवरा कटाईपारा से पर्री तक सड़क तथा 4.68 करोड़ रूपए की लागत से बनी अम्बिकापुर बिलासपुर रोड से गुमगराकला सड़क का लोकार्पण किया।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments