कोरबा. पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल की गई है। अजय यादव रायपुर के नये एसएसपी बनाये गये हैं। वो रायपुर एसएसपी आरिफ शेख की जगह लेंगे। सोमवार सुबह राज्य सरकार ने कुछ जिलों के एसएसपी को बदलने का आदेश जारी कर दिया। 2004 बैच के आईपीएस अजय यादव अभी दुर्ग जिले के एसएसपी हैं। कोरबा में पदस्थ एडिश्नल एस पी उदय किरण का दंतेवाड़ा में तबादला किया गया है। वहीं बलौदाबाजार के एसपी प्रशांत ठाकुर को दुर्ग जिले का नया एसपी बनाया गया है। कोंडगांव जिले में भी नये एसपी की पोस्टिंग की गयी है। सुकमा के एडिश्नल एसपी सिद्धार्थ तिवारी को कोंडागांव का नया एसपी बनाया गया है। वहीं टीआर कोशिमा को बलरामपुर से सरगुजा का नया एसपी बनाया गया है। माना बटालियन के रामकृष्ण साहू को बलरामपुर का नया एसपी बनाया गया है। कोंडांगांव के एसपी बालाजी सोमवाल को जशपुर का नया एसपी बनाया गया है। जशपुर एसपी शंकर बघेल को कांकेर जंगलवार कालेज का कमांडेंट बनाया गया है। कोरबा के एएसपी उदय किरण को दंतेवाड़ा का एडिश्नल एसपी बनाया गया है। सीएसपी रायपुर सुनील शर्मा को सुकमा का एएसपी बनाया गया है। रायपुर एएसपी पंकज चंद्रा को ईओडब्ल्यू में एसपी बनाया गया है। वहीं सीएसपी रायपुर अभिषेक महेश्वरी को एआईजी इंटेलिजेंस के साथ एएसपी रायपुर का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। सरगुजा एसपी आशुतोष सिंह को माना बटालियन का कमांडेट बनाया गया है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf