गरियाबंद । लाखों के हीरे के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गरियाबंद पुलिस ने हीरा तस्कर के साथ-साथ अवैध शराब व गांजा बिक्री के साथ-साथ जुआ/सट्टेबाजो पर नकेल कसी है। दरअसल पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बहुमुल्य हीरा बेचने के लिए पायलीखण्ड (जुगाड़) की ओर से सीनापाली उड़ीसा की ओर जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी देवभोग को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया।
थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस द्वारा ग्राम कैटपदर उड़ीसा बार्डर के पास नाकाबंदी कर मोटर सायकल चालक नूतन पटेल को पकड़ा, जिसके बाद से 171 नग हीरा मिला। छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार 171 नग हीरा कीमती लगभग 25 लाख रूपये हीरा तस्करों से जप्त कर कार्यवाही की गई है। पूर्व में 04 हीरा तस्कारों से 181 नग हीरा जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।
वहीं एक अन्य अभियान में 1340 लीटर अवैध शराब के साथ 158 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया। नारकोटिक्स एक्ट के तहत 12 प्रकरण में लगभग 202 कि.ग्रा. गांजा जप्त कर 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। जिले में जुआ/सट्टा पर नकेल कसते हुए 23 सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि जिले में तस्करों के खिलाफ अवैध गतिविधियों में रहने संलिप्त रहने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। पूर्व में भी वन्यप्राणी अधिनियम, माईनिंग एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत लगातार कार्यवाही की गई है।