Friday, May 9, 2025
Homeकोरबाआज पोड़ी एसडीएम सहित 55 नए पॉजीटिव मरीज मिले, शहर...

आज पोड़ी एसडीएम सहित 55 नए पॉजीटिव मरीज मिले, शहर और गांवों से होता कोरोना कालोनियों तक पहुंचा : बालको, लैंको, एनटीपीसी, एसईसीएल की कालोनियों से मिल रहे संक्रमित

कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले में बुधवार को सारे रिकार्ड ध्वस्त हुए और कुल 55 नए पॉजीटिव मामले दर्ज हुए हैं। शहर और गांवों से होता हुआ कोरोना अब कालोनियों तक जा पहुंचा है। बालको, लैंको, एनटीपीसी, एसईसीएल, सीएसईबी की कालोनियों से मिल रहे संक्रमितों के कारण यहां के लोगों में दहशत का आलम है। अधिकारी वर्ग भी कोरोना से बच नहीं पा रहा। न्यायाधीश, आईएएस अफसरों के बाद पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम सहित पोड़ी तहसील कार्यालय का कर्मचारी, पोड़ी बिजली विभाग का कर्मी भी पॉजीटिव आए हैं। इससे पहले पोड़ी के तहसीलदार, उनकी पत्नी, पुत्री व पुत्र भी पॉजीटिव मिले थे। कटघोरा के वार्ड क्रमांक 3 का इलेक्ट्रानिक व्यवसायी व उसके पुत्र के पॉजीटिव आने के बाद परिवार के 6 अन्य सदस्य भी पॉजीटिव आ गए हैं। नगर पालिका परिषद कटघोरा का भी एक कर्मी पॉजीटिव मिला है। देर शाम मिली जानकारी के आधार पर आज कुल 55 मामले आए हैं जिनमें बालको आवासीय कालोनी, जीटी हास्टल बालको बेलगरी बस्ती से कुल 11 संक्रमित मिले हैं। लैंको अमरकंटक के पताढ़ी स्थित कालोनी से 2 कर्मचारी भी पॉजीटिव आए हैं। एमपी नगर निवासी एक ही परिवार के 10, 13 और 17 वर्षीय बच्चियों सहित 4 लोग संक्रमित हुए हैं। सेंट्रल वर्कशॉप एसईसीएल कोरबा, जेपी कालोनी, सुभाष ब्लाक कालोनी निवासी एसईसीएल कर्मी, रशियन कालोनी, ड्रिलिंग कैम्प एसईसीएल, गेवरा प्रोजेक्ट, कृष्णा विहार एनटीपीसी में 7 वर्षीय बालिका और उसकी मां, निहारिका फेस-1 से भी पॉजीटिव मामले आए हैं। सीतामणी वार्ड क्र. 10 एवं शनि मंदिर के निकट से 1-1 पॉजीटिव मिले हैं। ग्रामीण अंचल में ग्राम लिमगांव से 5, गिधौरी व मुकुवा से 1-1 कोरोना संक्रमित आए हैं। सभी प्रभावितों को उपचार हेतु कोविड हास्पिटल भेजने की तैयारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments