Wednesday, March 12, 2025
Homeरायपुरराज्य सरकार फुल टाइम बाजारों को खोलने की तैयारी में , कोरोना...

राज्य सरकार फुल टाइम बाजारों को खोलने की तैयारी में , कोरोना को लेकर जल्द ही नया गाइडलाइन करेगी जारी

रायपुर (खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन अब नहीं लगेगा। राज्य में कोरोना के बढ़े आंकड़ों के मद्देनजर लग रही अटकलों को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है। इसके उलट अब राज्य सरकार फुल टाइम बाजारों को खोलने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि कोरोना को लेकर आज रायपुर में उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें कोरोना को लेकर चर्चा की गयी। लॉकडाउन के बाद अभी प्रदेश में कुछ प्रतिबंधों के साथ बाजार खोला जा रहा है। राशन व किराना दुकानें जहां शाम 4 बजे तक खुल रही है, तो वहीं सब्जी व फल-दूध की दुकान 12 बजे तक ही खोली जा रही है, जबकि अन्य दुकानें सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुल रही है।

कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि राजधानी मे जिस तरह से संक्रमण बढ़ा है, वो राज्य सरकार के लिए चिंता की बात है, लिहाजा कांटेक्ट ट्रेसिंग के उपाय खोजे रहे हैं, वहीं मरीजों की बढ़ी संख्या के मद्देनजर अस्पतालों में बेड को भी बढ़ाया जा रहा है। वहीं जरूरत पड़ी तो अस्पतालों व धर्मशालाओं को भी विकल्प के तौर पर रखा जायेगा। वहीं NG0 व समाज सेवकों की भी मदद ली जायेगी

मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि राज्य सरकार कोरोना को लेकर जल्द ही नया गाइडलाइन जारी करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना कोलेकर जनप्रतिनिधि व अफसरों के सुझाव आये हैं, उन सुझावों का आकलन कर अब राज्य सरकार फैसला लेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments