कोरबा(खटपट न्यूज़)। छ.ग.कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई कोरबा के अध्यक्ष ने मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ता गोपाल यादव, कटघोरा द्वारा न्यायालयीन कार्य के दौरान अभद्रतापूर्वक तथा न्यायालयीन गरिमा के विपरीत व्यवहार करने एवं गाली-गलौच किये जाने के संबंध में कार्यवाही की मांग की है।


ज्ञापन में उल्लेख है कि 17.08.2020 को कोरबा जिले के तहसील कटघोरा में पदस्थ नायब तहसीलदार रविशंकर राठौर द्वारा बतौर पीठासीन दोपहर लगभग 2 बजे न्यायालय प्रकरणों के एक की प्रकरण सुनवाई की जा रही थी। पक्षकार मोहनदास पिता अघनदास विरूद्ध गनपत सिंह पिता दहराज सिह एवं अन्य, ग्राम मड़वाढोहा में छ.ग.भू.रा.संहिता 1959 की धारा 250 के मामले में सुनवाई के दौरान अनावेदक पक्ष के अधिवक्ता गोपाल यादव ने ऊंची आवाज में बोलते हुए कहा कि पूर्व में तहसीलदार को पटक-पटक कर पीटा हूँ, तुमको भी पीटूँगा बोलकर भयपूर्ण माहौल उतपन्न किया गया। बार-बार समझाने पर भी शांत नहीं हुए। वाचक एवं न्यायालयीन कर्मचारी भृत्य शिवचरण यादव तथा कोटवार नारायण दास को जान से मारने की धमकी देकर चिल्लाने लगे। इस तरह न्यायालयीन कार्य में अड़ंगा डाला गया एवं लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हुआ। इस घटनाक्रम की लिखित सूचना पीठासीन अधिकारी श्री राठौर द्वारा कटघोरा थाना में भी दिया गया यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त अधिवक्ता द्वारा पूर्व में भी विभिन्न न्यायालयों में पीठासीन अधिकारियों से भी ऐसा व्यवहार किया जा चुका है। इससे यह प्रतीत होता है कि वे अभद्रतापूर्वक व्यवहार आदतन करते हुए न्यायालयीन गरिमा के विपरीत अवहेलना आचरण करते आ रहे हैं।एक पीठासीन अधिकारी के रूप में न्यायालयीन प्रकरणों की सुनवाई एवं प्रक्रियागत रीति से सुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण एक सामान्य न्यायालयीन प्रक्रिया है। इन प्रक्रियाओं के दौरान अधिवक्ता का उपरोक्त वर्णित अनुसार पीठासीन अधिकारी से किया गया आचरण से न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुंचा है एवं उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से किया गया व्यवहार भी एक अधिवक्ता के रूप में अशोभनीय है। संघ उक्त घटनाक्रम की आलोचना करता है एवं अधिवक्ता गोपाल यादव के ऊपर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की मांग करता है।
0 अन्य कर्मचारी संगठन भी नायब तहसीलदार के समर्थन में उतरे

जिले के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, राजस्व पटवारी संघ,राजस्व निरीक्षक संघ और तहसील के कर्मचारी घटना की निंदा करते हुए नायब तहसीलदार के समर्थन में उतर गए हैं। तीनों संघों के पदाधिकारियो ने आज कटघोरा एस डी एम सूर्यकिरण तिवारी को ज्ञापन सौंपकर शासकीय दफ्तर के भीतर सारी कर्मचारियों के साथ हुई इस बदसलूकी की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि यदि किसी भी दबाव के बीच पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई का प्रयास किया जाता है तो कर्मचारी संघ राजस्व अधिकारियों के समर्थन में खड़े रहेंगे।