Saturday, October 19, 2024
Homeकोरबापोड़ी के दीपक कुमार बने गरियाबंद के कलेक्टर 

पोड़ी के दीपक कुमार बने गरियाबंद के कलेक्टर 


कोरबा (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बुधवार को देर रात जारी 89 आईएएस अधिकारियों के तबादला से गरियाबंद जिला भी प्रभावित हुआ है। गरियाबंद जिले में नए कलेक्टर के तौर पर दीपक कुमार अग्रवाल की पदस्थापना शासन द्वारा की गई है। दीपक कुमार अग्रवाल का कोरबा जिले से नाता है। वे मूलत: पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के पोड़ी उपरोड़ा ग्राम के रहने वाले हैं। पोड़ी उपरोड़ा के निवासी एवं प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी रहे स्व.बद्री प्रसाद अग्रवाल के 7 पुत्रों में 5 वें पुत्र दीपक कुमार अग्रवाल की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा पोड़ी उपरोड़ा के विद्यालय में हिन्दी माध्यम से हुई। उच्च शिक्षा उपरांत उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए पीएससी की परीक्षा दिलाई थी। प्रथम प्रयास में ही उनका चयन वर्ष 2003 में छग राज्य सेवा आयोग में हो गया। वे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के उपसचिव थे। राज्य चुनाव आयोग में ट्रेनर भी रहे। वर्ष 2016 में वे आईएएस प्रमोट किये गए। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने दीपक कुमार अग्रवाल को अभी गरियाबंद कलेक्टर बनाया गया है। वे कलेक्टर बतौर किसी जिले में पहली सेवा प्रदान करेंगे। राज्य शासान के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार दीपक कुमार अग्रवाल, भा.प्र.से. (2016), उप सचिव, छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार उप सचिव, राजभवन सचिवालय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया गया है। बता दें कि कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के छोटे भाई पंकज अग्रवाल डायरेक्टर खादी ग्रामोद्योग, रायपुर में पदस्थ हैं। अन्य भाई विभिन्न व्यवसायों से जुड़े हुए हैं। 

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments