Sunday, October 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़अजय चंद्राकर होंगे विधानसभा उपाध्यक्ष, मजबूत दावेदारी

अजय चंद्राकर होंगे विधानसभा उपाध्यक्ष, मजबूत दावेदारी


0 सीएम साय के मंत्रिमंडल का इंतजार, सूची में लखन भी!

रायपुर (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री और 2 उप मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण उपरांत अब मंत्रीमंडल गठन की कवायद तेज हो गई है। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नाम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है वहीं इस बात की भी संभावना तेज हुई है कि जिन विधायकों ने अच्छी-खासी जीत हासिल की है, उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह घोषित कर दिए गए हैं तो वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए अजय चंद्राकर की मजबूत दावेदारी उभरकर सामने आई है। अजय चंद्राकर विधानसभा के मामलों के अच्छे जानकार भी है और काफी अनुभव भी रखते हैं। अजय चंद्राकर को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाए जाने से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सिंह को भी एक अच्छा सहयोगी मिल जाएगा।

इधर दूसरी ओर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वालों की सूची तैयार हो रही है। सूत्र बताते हैं कि 8 से 10 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है। जो नाम प्रमुखता से इस समय राजनीतिक गलियारे में तैर रहे हैं उनमें ओपी चौधरी, किरण देव, गोमती साय, रामविचार नेताम, रेणुका सिंह, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, पुन्नूलाल मोहले, दयाल दास बघेल, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, केदार कश्यप, लता उसेंडी के साथ-साथ कोरबा विधायक लखनलाल देवांगन, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, राजेश अग्रवाल, रिकेश सेन, रामकुमार टोप्पो, भावना बोहरा, पुरंदर मिश्रा, आशाराम नेताम, खुशवंत गुरूसाहिब शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments