Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़खूंटाघाट पहुंचा सेना का हेलीकॉप्टर.. पानी के तेज बहाव में घण्टों फंसे...

खूंटाघाट पहुंचा सेना का हेलीकॉप्टर.. पानी के तेज बहाव में घण्टों फंसे युवक को रेस्क्यू कर बचाया

बिलासपुर– खूंटाघाट वेस्ट वियर में छलांग लगाने के बाद तेज बहाव के बीच फंसे युवक को सोमवार की सुबह सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बचा लिया गया है। प्रशासन की पहल पर सोमवार सूरज निकलते ही हेलीकॉप्टर खूंटाघाट पहुंचा, और करीब 14 घंटे से फंसे युवक को बचा लिया गया, इस बीच खूंटाघाट डेम लोगों की तालियों और जय हिन्द, जय छत्तीसगढ़ के नारों से गूंज उठा।

जानकारी के मुताबिक रतनपुर के समीप गिधौरी गाँव का रहने वाला जितेंद्र कश्यप दोस्तो के साथ रतनपुर के रविवार को खूंटाघाट बांध गया था। डेम के वेस्टवियर में वह नहाने कूद गया, और तेज धार में जा फंसा। तेज बहाव के बीच वह एक पत्थर और झाड़ी को सहारा बनाए फंसा हुआ था।

रतनपुर खूंटाघाट का वेस्टवियर इन दिनों अपने पूरे उफान पर है और आस पास ही क्या दूर दूर से लोग यहां ये नजारा देखने पहुंच रहे हैं। ये युवक भी कल यहां अपने दोस्तों के साथ आया था, और नहाने के लिए इस उफनते पानी में कुद गया फिर क्या था इतने तेज बहाव वाले पानी में वो फंस गया और ऐसा फंसा की बाहर नहीं आ पाया। उसकी किस्मत तेज थी जो वो बहते हुए एक बड़े पत्थर की आड़ में आ गया तथा वहीं पास ही एक पेड़ की डालियां उसका सहारा बन गई जिसके सहारे उसने कल शाम से पूरी रात गुजारी।

एक युवक के वेस्टवियर में फंसे होने की जानकारी मिलते ही प्रशासन यहां पहुंच गया था लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी तेज बहाव से युवक को बाहर निकालने में असमर्थ था। प्रशासन ने अंधेरा होते देख ये अच्छा काम किया था, कि वहां रोशनी का इंतजाम कर दिया था। रात के अंधेरे में बहाव और तेज तथा डरावना हो गया था और सभी सुबह होने का इंतजार करने लगे कि कब उजाला हो। इस बीच और कोई उपाय होते ना देख रायपुर से हेलीकाप्टर को बुलाया गया यही एक रास्ता था। जिससे युवक को बाहर निकाला जा सकता था। अब से कुछ देर पहले ही हेलीकाप्टर खूंटाघाट के वेस्टवियर के उपर पहुंचा, लेकिन हेलीकाप्टर के पंख की गति और पानी के तेज बहाव में रिस्क और ज्यादा हो गया था। हेलीकाप्टर से रस्सी की सीढ़ियां नीचे लटकाई गई और लगभग बीस घंटों से पेड़ की डाली पकड़े युवक ने रस्सी पकड़ ली, और उसके बाद सकुशल युवक को हेलीकाप्टर में खींच लिया गया, और हेलीकाप्टर रायपुर के लिए उड़ान भर लिया।

रात भर डटे रहे एसडीएम

कोटा एसडीएम आनंद रूप तिवारी ने बताया, कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन मुस्तैदी से डटा था, युवक को बचाने काफी कोशिशें की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने हेलीकाप्टर की मदद के लिए पहल की, उनकी ये पहल रंग लाई, और सोमवार सुबह सूरज निकलते ही हेलीकॉप्टर ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया, इस बीच कोटा एसडीएम आनन्द रूप तिवारी कल शाम से रात भर मौके पर मौजूद रहे, और कलेक्टर के दिशा निर्देश पर युवक को बचाने प्रयास करते रहे, रात में लाइट जलाकर प्रशासन और आसपास के लोगों ने युवक का हौसला बढ़ाया, और आखिरकार उसे बाहर निकाल लिया 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments