कोरबा (खटपट न्यूज़)। कोरबा विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और उनके खास समर्थक मनकराम साहू पर भाजपा नेता पूर्व पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने उठवा देने की धमकी देने और गाली गलौज करने तथा अंजाम भगतने हेतु धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। लक्ष्मण श्रीवास के साथ यह घटना 17 नवंबर को मतदान दिवस के दिन दोपहर करीब 3 बजे ढोड़ीपारा के मतदान केंद्र में घटित हुई। यहां पहुंचे जयसिंह अग्रवाल का अभिवादन लक्ष्मण श्रीवास् ने किया तो इसके जवाब में गाली गलौज करते हुए शाम को 5 बजे के बाद उठवा लेने की धमकी दी गई। इस दौरान मनक राम साहू ने भी भला बुरा कहा। पार्षद लक्ष्मण श्रीवास के साथ हुए इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा में खलबली मच गई और तत्काल प्रत्याशी लखन लाल देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह, युवा नेता विकास महतो और बड़ी संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्ता, महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र पहुंचे।
लक्ष्मण श्रीवास ने लिखित शिकायत चौकी प्रभारी को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। डॉ.राजीव सिंह, लखन लाल देवांगन ने कहा कि इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और इस तरह की खुलेआम धमकी देना उचित नहीं है। गुंडागर्दी बढ़ गई है। दोपहर 3 बजे की घटना और शिकायत के बाद भी जब कोई एक्शन नहीं लिया गया तो महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी के दरवाजे के सामने ही बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया वहीं बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ताओं ने चौकी का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर घेराव खत्म किया गया। इस पूरी घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस और भाजपा की राजनीति में उबाल है।