Thursday, September 19, 2024
Homeकोरबाभारी बारिश की गलत सूचना देकर वन रक्षक ने गुमराह किया, निलंबित

भारी बारिश की गलत सूचना देकर वन रक्षक ने गुमराह किया, निलंबित

कोरबा (खटपट न्यूज)। अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भारी वर्षा होने की गलत सूचना देकर गुमराह कर निरीक्षण कार्य में व्यवधान डालने वाले वन रक्षक को डीएफओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कटघोरा वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र जटगा में पदस्थ वन रक्षक मंगल सिंह नायक पर यह कार्रवाई की गई है। उसके द्वारा 9 जुलाई 2020 को जटगा परिक्षेत्रांतर्गत रोपण क्षेत्र पी-269 के निरीक्षण हेतु अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भारी वर्षा होने की गलत सूचना देकर गुमराह किया गया। निरीक्षण कार्य में व्यवधान डालने एवं शासकीय कार्य में अनियमितता बरते जाने के कारण डीएफओ शमा फारूकी के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र वन रक्षक को जारी किया गया। इसका जवाब मंगल सिंह नायक द्वारा संतोषप्रद नहीं दिए जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित कर निलंबन अवधि में मुख्यालय ऐतमानगर परिक्षेत्र किया गया है।
–5

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments