कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कोरबा भाजपा चुनाव कार्यालय में भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर तथा मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं तथा लखनलाल देवांगन की सरल सहज और सौम्य व्यक्तित्व व कार्यशैली से प्रभावित होकर कोरबा के मोतीसागरपारा क्षेत्र में मंगल चौहान के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों ने भाजपा प्रवेश किया।
प्रवेश करने वालों में कौशल साहू ओमप्रकाश पांडेय, विजय सिंह रितेश यादव अविनाश बंजारे, मिश्रा भांचा, दीपक यादव गोपाल महेश श्रीवास कन्हैया थवाईत धीरज मिश्रा तुलसी केंवट अमर मेहरा, ओम प्रकाश के साथ पप्पी साहू, इंदिरा देवी लता साहू राधिका यादव चंदा देवी टेटेर बाई जानकी सोनम राधा धनकुवंर सोनती लक्ष्मी बरेठ सहित सैकड़ो लोगों ने भाजपा प्रवेश किया।