कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति की किसी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिए जाने से गांव भर में सनसनी व्याप्त है। इधर एक युवक पर नशेडिय़ों ने ब्लेड से हमला कर जख्मी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पसान थाना क्षेत्र के ग्राम सिर्री में इतवार सिंह को अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। घर पर ही उसकी लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर आवश्यक पड़ताल शुरू कर दी है। इतवार सिंह को कब,कैसे और क्यों मारा गया, इसका कुछ भी पता नहीं चल सका है। एसआई प्रहलाद राठौर से संपर्क नहीं हो सका है।
एक अन्य घटना में कोतवाली थाना अंतर्गत इमलीडुग्गू निवासी शिवराज सिंह राजपूत पर अज्ञात नशेड़ी लोगों ने ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। शिवराज सिंह गर्दन पर ब्लेड से हमला हुआ है। बताया गया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक से कदमहाखार चौक के पास गया था कि तभी नशेड़ी लोगों ने उसके गले पर ब्लेड से हमला कर दिया। ब्लेड के हमले के बाद उसके गले से खून निकलने लगा। आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf