कोरबा. दहेज में 3 लाख रुपए नकद की भूख पूरी करने के लिए भयादोहन की हद पार कर पति ने अपनी पत्नी के अंतरंग संबंधों की वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर वहां से पैसे हासिल करने की धमकी दी है।
मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। यहां की एक महिला ने पति संजीव शुक्ला, ससुर अनिरुद्ध शुक्ला, सास गंगा देवी और ननद नर्मदा मिश्रा निवासी स्याहीमुड़ी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है जिन पर धारा 498 ए, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है। 15 मई 2019 को ब्याही गई पीड़िता का आरोप है कि टीपी नगर में मिठाई के दुकान और रायगढ़ जिले में रेलवे विभाग में कई गाड़ियां चलने से 50 हजार रुपए हर महीने की आमदनी होने की भ्रामक जानकारी देकर गुमराह किया गया। परिवार में एक पुरुष सदस्य को पति संजीव ने अपना भाई बताया, जबकि वह सास का अवैध प्रेमी है और पति के होते हुए भी इसी घर में रहता है क्योंकि सास और ससुर के उम्र में अत्यधिक अंतर है। परित्यक्ता बहन का भी भार इसी परिवार पर है। विवाह के एक सप्ताह के बाद से ससुराल वालों का व्यवहार खराब होने लगा और उलाहना देकर दहेज लाने, ननद नर्मदा शुक्ला के लिए 4 तोला सोने का कंगन बनवाने प्रताड़ित किया गया। शारीरिक प्रताड़ना देने पर पीड़िता ने अपने बैंक खाता से 70 हजार रुपए देकर मारपीट से छुटकारा पाया लेकिन इसके बाद दहेज की रकम बढ़ती चली गई। 2 लाख रुपए की जरूरत बताकर पति संजीव ने दुर्घटनाग्रस्त हुई गाड़ी बनवाने के लिए पैसे मांगे जो पीड़िता के माता-पिता द्वारा नहीं दे सकने पर घर से निकालकर मारा-पीटा और बेज्जती की। इसके बाद मायके में रह रही पीड़िता द्वारा स्कूल में अध्यापन कार्य कराने के दौरान वहां जाकर भी बदनाम करने की कोशिश की गई। आरोप है कि संजीव ने 3 लाख रुपए देने पर पीछा छोड़ने की बात कही, वरना विवाह के पश्चात स्थापित शारीरिक संबंध की अंतरंग वीडियो जो अपने मोबाइल में चोरी-छिपे रिकार्ड कर रखा है, उसे इंटरनेट के वेबसाइट पर अपलोड कर वहां से पैसे प्राप्त करने और वीडियो को पूरे शहर में वायरल करने की धमकी भी दी गई। हर तरह से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस की शरण ली है। संपूर्ण घटनास्थल दर्री थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम स्याहीमुड़ी में आरोपी पति संजीव शुक्ला का आवास होने के कारण दर्री पुलिस ने 4 आरोपियों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की है।