बलौदाबाजार। फिल्मी स्टाईल में एटीएम चोरी करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और छत्तीसगढ़, उड़िसा, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में एटीएम चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके थे। पुलिस ने इन शातिर चोरों के पास से कटटा, गैस कटर, कार, कंटेनर और ट्र्क सहित कई औजार जब्त किये है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 लाख रूपए नगदी भी जब्त की है। आज इस पूरे मामले का खुलासा रायपुर संभाग के आईजी आनंद छाबड़ा ने किया है।
आईजी ने मीडियों से बात करते हुये बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि 20 जुलाई को सिमगा स्थित एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर आरोपी ले गये है। शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुये एसपी बलौदाबाजार आईके एलेसेला, एडिशनल एसपी निवेदिता पाल के नेतृत्व में बलौदाबाजार, रायपुर, बेमेतरा पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा घटना स्थलों पर लगे 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और संदेहियों से पूछताछ की गयी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला की घटना वाली रात तिल्दा रायपुर के दो एटीएम से भी लूट की कोशिश की गयी थी। इस आधार पर पुलिस ने तिल्दा, सिमगा बेमेतरा मार्ग पर चलने वाले सारे वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान बसना टोल प्लाजा से दो संदिग्ध वाहन उड़ीसा जाने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना के बाद पुलिस ने संदेही कंटेनर वाहन और एक ट्र्क को रोका। पुलिस को देखते ही ट्रक सवार आरोपी भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा । पकड़े गए आरोपियों में तारीफ खान, अमर अली, हैदर अली, आजाद, अमानत मुनफैद, मोहम्मद उर्फ चवन्नी शामिल है। सभी आरोपी हरियाणा मेवात के रहने वाले है।