Friday, November 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
HomeकोरबाKORBA SECL:डंपर ऑपरेटर को चोर कहा, CISF जवान के साथ तनातनी

KORBA SECL:डंपर ऑपरेटर को चोर कहा, CISF जवान के साथ तनातनी

0 आधी रात प्रबंधन और CISF के बड़े अधिकारी पहुंचे

कोरबा(खटपट न्यूज़)। बीती रात कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल के गेवरा परियोजना खदान के वेस्ट सेक्शन में डंपर ऑपरेटर और सीआईएसएफ जवान के बीच तनातनी हो गई। स्थानीय सूत्र ने बताया कि मामला उस समय और बिगड़ गया जब CISF के जवान ने खुलेआम डम्पर ऑपरेटर को चोर कहा, और यह भी आरोप लगाया कि ऑपरेटरों की डीजल चोरों के साथ सांठगांठ है। विवाद बढ़ता देख मौके पर ट्रेड यूनियन के नेता और प्रबंधन के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित बड़े अधिकारी पहुंच गए। इस दौरान लगभग 50 से 60 डंपर ऑपरेटरों के द्वारा उत्पादन कार्य को रोक कर काम अवरुद्ध कर दिया गया। बताया गया कि ऑपरेटर ने मांग किया कि जब तक CISF जवान माफी नहीं मांगेगा तब तक डंपर ऑपरेटर काम पर नहीं जाएंगे। इसके बाद किसी तरह देर रात तक मामले में सुलह कराया जा सका।

0 दो दिन पहले हुई डीजल की चोरी में दर्ज है अपराध

यहां बता दें कि गेवरा परियोजना खदान क्षेत्र में सुरक्षा उपनिरीक्षक धनाराम ने प्रतिबंधित क्षेत्र खदान के सद्भाव फेस में खड़े डम्पर बेलाज 150 टन क्र. 4085 के टंकी से पाइप डालकर डीजल चोरी करने की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज कराया है। घटना दिनांक 23 जुलाई की रात 3 बजे पेट्रोलिंग पार्टी को इसकी सूचना मिली थी कि रौनक गुप्ता निवासी दीपका अपने साथियों के साथ डंपर की टंकी से डीजल निकालकर चोरी कर रहा है। पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंची तो तब तक रौनक गुप्ता और साथी भाग चुके थे। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए 200 लीटर डीजल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रौनक गुप्ता व साथियों पर 34, 379, 447 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments