Thursday, February 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री ने जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बिर्रा में की अनेक घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बिर्रा में की अनेक घोषणाएं

शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह

रायपुर(खटपट न्यूज़)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बिर्रा में आयोजित जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में अनेक घोषणाएं की-  

ग्राम पंचायत बिर्रा एवं बम्हनीडीह को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।

ग्राम पंचायत बिर्रा में स्वामी आत्मानंन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा।

इसके साथ ही ग्राम बिर्रा में नवीन सामुदायिक भवन बनाने, जूनियर कनिष्ठ इंजीनियर कार्यालय खोलने को स्वीकृति।

हसदेव नदी पर बम्हनीडीह से दहिदा सड़क पर पुल निर्माण की स्वीकृति।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ श्री चंद्रदेव राय, विधायक चंद्रपुर श्री रामकुमार यादव, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, तेलघानी विकास बोर्ड श्री संदीप साहू, गौसेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास, शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष श्री टहल साहू, जिला अध्यक्ष साहू समाज श्री बालेश्वर साहू, जिला अध्यक्ष श्री राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी श्री विजय अग्रवाल सहित समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके पहले जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखण्ड के ग्राम बिर्रा पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments