Friday, March 14, 2025
HomeकोरबाKORBA में भी सनम बेवफा,बेवफाई की आंच में झुलसा पति,शिक्षिका बनते ही...

KORBA में भी सनम बेवफा,बेवफाई की आंच में झुलसा पति,शिक्षिका बनते ही पत्नी ने साथ छोड़ा, लगाया आरोप..

कोरबा(खटपट न्यूज़)। SDM ज्योति मौर्य जैसी कहानी कोरबा में भी सामने आई है। जिस मजदूर पति ने अपनी पत्नी को मजदूरी मेहनत कर शिक्षिका बनाया, उसने बेवफाई कर दी। आरोप है कि शिक्षिका बनते ही पत्नी ने पति का साथ छोड़ दिया। पत्नी पर उचित कार्यवाही की मांग के लिए पति जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गया।मजदूर पति ने बताया कि वह शांति कुमार कश्यप, पिता रघुनाथ प्रसाद कश्यप, उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी- हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी बालको नगर तह व जिला कोरबा (छ0ग0) का है। उसका विवाह दिनांक 06.05.2011 को शिक्षिका पत्नी उम्र 34. वर्ष के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था। दोनों के दाम्पत्य जीवन में 2 पुत्री का जन्म हुआ। उसने अपनी पत्नी को आगे की पढ़ाई करवाया और शिक्षा कर्मी तृतीय वर्ग में नौकरी भी दौड़ धूप कर अपने परिश्रम से लगवा दिया, लेकिन उसका 02 वर्षों से किसी गैर पुरुष के साथ संबंध है। अपने ससुराल वालों को बताया कि आपकी बेटी गलत रास्ते में जा रही है तो बल्कि उसके मायके वाले अपनी बेटी को समझाने की बजाय और भड़का एवं बढ़ावा तथा सहयोग दिया गया। पत्नी शिक्षिका पति का अंकसूची, आधार कार्ड, जमीन की रजिस्ट्री पेपर व अन्य दस्तावेज व सोना-चांदी व अन्य सामान को लेकर चली गयी है। वर्तमान में पत्नी शिक्षिका जो कि कोरबा विकासखंड के एक शासकीय प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थ है।
अब उसने जीवित पति के रहते हुए व बिना तलाक हुए गैर पुरुष के साथ तीसरा बच्चा प्राप्त कर लिया है एवं परिवार परामर्श केन्द्र में झूठा बयान दिया गया। बालको थाना में झूठा एफ. आई. आर. किया गया। जिला सत्र न्यायालय कोरबा में झूठा बयान दिया एवं अपने पति को झूठा आरोप लगाया गया एवं पूरे परिवार एवं समाज में बदनाम किया गया।
मर्यादा का उल्लंघन कर एवं शासन-प्रशासन को गुमराह और पति को धोखा एवं गुमराह करने वाली पत्नी शिक्षिका के विरुद्ध उचित कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments