Friday, March 14, 2025
HomeUncategorizedDesh-Videshये भी गजब:बाउंसर लगे टमाटर की सुरक्षा में

ये भी गजब:बाउंसर लगे टमाटर की सुरक्षा में

0 सब्जी विक्रेता ने रखे सुरक्षा के लिए

वाराणसी। टमाटर की बढ़ती कीमतें न केवल उपभोक्ताओं की जेब पर असर डाल रही है, बल्कि बाउंसरों के लिए रोजगार भी पैदा कर रही हैं। विक्रेताओं को गुस्साए ग्राहकों के हिंसक होने की आशंका है।
वाराणसी के सब्जी विक्रेता अजय फौजी ने अपनी व टमाटरों तथा मिर्च की सुरक्षा के लिए बाउंसरों को काम पर रखा है। उनका दावा है कि कुछ ग्राहक टमाटर खरीदते समय हिंसक हो जाते हैं। उन्होंने कहा, ”टमाटर की कीमतें बहुत ज्यादा हैं और लोग कभी-कभी हिंसक हो जाते हैं। वे बहस करने लगते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग भी करते हैं। चूंकि हम दुकान पर किसी भी तरह की गड़बड़ी की समस्या नहीं चाहते, इसलिए मैंने बाउंसरों को काम पर रखा है।”
अभी टमाटर 160 से 180 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिक रहा है और लोग अपने बजट में फिट करने के लिए 100 ग्राम जैसी छोटी मात्रा में टमाटर खरीद रहे हैं। इसके साथ ही उसने तरह-तरह के स्लोगन लगे पोस्टर भी दुकान में चस्पा कर दिया है, जो दुकान में आने वाले ग्राहकों के लिए कौतूहल का विषय भी बने हैं। देश भर में टमाटर की बढ़ी कीमतों के अलावा कई तरह की सब्जियों के दाम भी बढ़े हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments