
कोरबा(खटपट न्यूज़)। नगर पालिक निगम के वार्ड 19 और 28 के पार्षद तथा सिटी हॉस्पिटल के संचालक की मांग पर आखिरकार नगर निगम ने संज्ञान लिया है। ब्लू बर्ड स्कूल से कोसाबाड़ी के मध्य लंबे डिवाइडर के बीच निगम ने पिछली रात रास्ता तोड़कर लोगों को आने-जाने के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। इससे पहले लोगों को लंबी दूरी तय करके वापस लौटना पड़ता था लेकिन रास्ता बीच से निकाले जाने के बाद अब लोगों को घूम कर ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि वे दिए गए नए रास्ते से ही मुड़ सकते हैं। नगर निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार ने बताया कि पार्षदों और सिटी हॉस्पिटल के संचालक की मांग पर यातायात विभाग के सहयोग से डिवाइडर को तोड़कर रास्ता बनाया गया है।


