0 गैर जमानती धाराओं में इंटक प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य पर दर्ज है अपराध
कोरबा(खटपट न्यूज़)। देश-विदेश में घूमते हुए शासन-प्रशासन को ठेंगा दिखाते फरार इंटक के संजय सिंह की गिरफ्तारी न होना सवालों के घेरे में है।
तीन मामलों में भदवि 420,120ब,34 एवम अन्य धाराओं के तहत फ़रार इंटक के संजय सिंह न केवल राज्य शासन,प्रशासन वल्कि केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय को ठेंगा दिखा रहा है कि कोई उनका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। अपने आप को स्वयंभू नेता बताने वाले इंटक यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष पर कई मामलों में अपराध दर्ज है और संजय सिंह NMDC के कार्यक्रम में हैदराबाद तो कभी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में कैपटाउन में नजर आ रहे हैं।
शासन-प्रशासन या तो अनजान है या तो आंखे मूंद ली है। तीन गैर जमानती मामलों में फरार इनको केवल एक मामले में अग्रिम जमानत मिली हैं जबकि दो मामलों में अभी भी फरार हैं लेकिन देश-विदेश घूम रहे हैं। बहरहाल अब यह देखना है कि आम इंसानों पर निम्नतर धाराओं में अपराध दर्ज होने पर भी उनको बिना अनुमति के कही जाने की पाबंदी होती है पर संजय सिंह का ऐसा क्या जुगाड़ हैं कि देश- विदेश में नजर आ रहे हैं व सरकार के आंखों में धूल झोंक रहे हैं।