Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeकोरबाजंगल से भटक कर गांव पहुंचा भालू कुएं में गिरा, मौत

जंगल से भटक कर गांव पहुंचा भालू कुएं में गिरा, मौत

कोरबा। कुएं में गिरने से एक भालू की मौत हो गई। घटना कोरबा वनमंडल के पसरखेत रेंज के ठाकुरखेता गांव की है। विभाग को जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू कर भालू को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक भालू की मौत हो चुकी थी। वन विभाग के अफसरों की मौजूदगी में चिकित्सकों की टीम ने मृत भालू का पीएम किया।


जानकारी के मुताबिक कोरबा वनमंडल के पसरखेत रेंज के ठाकुरखेता गांव में यह घटना आज सुबह घटित हुई। जंगल से भटककर भालू गांव पहुंच गया था और कुएं में गिर गया। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी इसके बाद रेंजर दीपक गावड़े ने डीएफओ गुरुनाथन एन को इससे अवगत कराया। डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुआं में गिरे अवयस्क भालू को बचाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान कुआं में सीढ़ी डालकर वन्य प्राणी को चढ़ाने का प्रयास भी किया गया। जब सफलता नहीं मिली तो एक कर्मी कुएं में उतरा और भालू को रस्सी से बांध कर बाहर निकाला। कुआं से बाहर निकलते ही भालू ने दम तोड़ दिया। काफी देर तक कुआं में गिरे रहने व काफी मात्रा में पानी पी लेने से भालू की मौत का अंदेशा लगाया जा रहा है।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments