0 बीईओ के दफ्तर में बाबू की रिश्वतखोरी का वीडियो हुआ था वायरल
कोरबा (खटपट न्यूज)। जिला शिक्षा विभाग के अधीन संचालित कोरबा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू सहायक ग्रेड-2 हरिशरण यादव को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि उनके संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके आधार पर आरोप है कि वे एक शिक्षक से किसी काम के लिए रिश्वत ले रहे हैं। उनके द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि इसका एक हिस्सा बीईओ साहब को देना होता है। इस मामले में विभागीय जांच बिठाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट आने उपरांत बाबू को निलंबित कर दिया गया है।