रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में निगम मंडल और बोर्ड की नियुक्ति पर चर्चा हो रही है. बैठक में संगठन और कामकाज की आगामी रणनीति पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद हैं.
समन्वय समिति के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने शुक्रवार को एयरपोर्ट पर कहा था कि जिन्होंने भाजपा के 15 साल के भ्रष्ट शासन को हटाने के लिए संघर्ष किया, उन सबके चेहरे याद हैं. निगम-मंडल नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. कुछ पहली मीटिंग में तय हुआ, कुछ कल तय होगा, कुछ आने वाले समय में तय होंगे. निगम-मंडल के अलावा संगठन के कामकाज और रणनीति पर भी चर्चा होगी.