Thursday, February 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़आंगनबाड़ी:1 अप्रैल से मानदेय हुआ 10 हजार,वृद्धि का आदेश जारी

आंगनबाड़ी:1 अप्रैल से मानदेय हुआ 10 हजार,वृद्धि का आदेश जारी

रायपुर(खटपट न्यूज़)। महिला एवं बाल विकास विभाग के इन्द्रावती भवन, नया रायपुर स्थित संचालनालय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं के अतिरिक्त मानदेय में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी कर दिया गया है। बढ़ा हुआ मानदेय एक अप्रैल 2023 से दिया जाएगा। अब आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को 10 हजार रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7500 रुपये और सहायिकाओं को 5 हजार रुपये मिलेंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वर्ष प्रस्तुत 2023-24 के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंं और सहायिकाओं की मांगों को पूरा करते हुए उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। इस तारतम्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 12 मई को सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और परियोजना अधिकारियों को बढ़ा हुआ अतिरिक्त मानदेय देने का आदेश जारी कर दिया है।
राज्य सरकार ने बजट 2023-24 में महिलाओं तथा बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण हेतु प्रदेश भर में संचालित 46 हजार 660 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 6 हजार 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया है। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3 हजार 250 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4 हजार 500 रुपये से बढ़ाकर 7 हजार 500 रूपए प्रति माह करने का प्रावधान बजट में किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments