Thursday, February 6, 2025
Homeकोरबाचोर को पकड़ने पार्षद ने किया रतजगा,पुलिस को सौंपा,वार्ड अध्यक्ष की भी...

चोर को पकड़ने पार्षद ने किया रतजगा,पुलिस को सौंपा,वार्ड अध्यक्ष की भी मेहनत

कोरबा(खटपट न्यूज़)। नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 33 रामपुर बस्ती जो कि सिविल लाइन थाना के अंतर्गत आता है, यहां पिछले एक सप्ताह से स्ट्रीट लाइट और घरों में चोरी की वारदात हो रही थी। पुलिस और कथित गश्ती दल हाथ ये चोर नहीं आ रहे थे तब वार्ड के पार्षद पालूराम साहू और वार्ड अध्यक्ष रमेश वर्मा ने बीड़ा उठाया। इनके द्वारा रात में घूम -घूम कर चोर को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। सोमवार रात पार्षद पालूराम और वार्ड अध्यक्ष ने वार्ड में चोरी करने वाले आदतन चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की। पार्षद व वार्ड अध्यक्ष ने उक्त आदतन चोर को सिविल लाइन थाना रामपुर के हवाले कानूनी कार्यवाही के लिए कर दिया है। गौरतलब है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरियों के अनेक मामले आज भी अनसुलझे हैं। चोरियों के मामलों को सुलझाने में कोई ज्यादा रुचि दिखाई नहीं दिखाई जा रही है जिसके कारण चोरों के मनोबल भी बढ़े हुए हैं और वे पुलिस को छकाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुराने और आदतन चोरों पर भी निरंतर निगरानी का अभाव बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments