Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाभड़के KORBA कलेक्टर:औद्योगिक संस्थानों को सख्त हिदायत..तो SECL होगा जिम्मेदार

भड़के KORBA कलेक्टर:औद्योगिक संस्थानों को सख्त हिदायत..तो SECL होगा जिम्मेदार

कहा-सभी पीएसयू जिले के विकास में सामाजिक दायित्वों का निष्ठा पूर्वक करें निर्वहन

संसाधनों का उपयोग के बदले विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने समीक्षा बैठक में निर्देश

सीएसआर के कार्यों में गंभीरता नहीं दिखाने वाले औद्योगिक संस्थानों पर कलेक्टर ने जताई गहरी नाराजगी

कोरबा (खटपट न्यूज़)। कलेक्टर संजीव झा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सीएसआर के संबंध में सार्वजनिक उपक्रमों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सार्वजनिक संस्थानों को जिले के विकास में अपने सामाजिक दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने सीएसआर भागीदारी में धीमी प्रगति और सीएसआर के कार्यों में गंभीरता नहीं दिखाने वाले सार्वजनिक औद्योगिक संस्थानों पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने जिले के संसाधनों का उपयोग करने के बदले जिले और जिले वासियों के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सीएसआर के तहत प्रस्तावों पर सक्रियता दिखाने के निर्देश संस्थानों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री झा ने एसईसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भू विस्थापितों के नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास अन्य समस्याओं का निराकरण गंभीरता से किया जाए।

0 हैवी ब्लास्टिंग में गंभीर कैजुअल्टी पर एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों की जवाबदेही

कलेक्टर ने एसईसीएल खदान क्षेत्र प्रभावित गांव में ग्रामीणों को हैवी ब्लास्टिंग के चलते होने वाले नुकसान की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षित और नियंत्रित ब्लास्टिंग करने के निर्देश एसईसीएल के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री झा ने कहां की अगर खदानों में हैवी ब्लास्टिंग की वजह से किसी तरह की गंभीर कैजुअल्टी होती है तो इसके लिए एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जाएगी। कलेक्टर श्री झा ने प्रभावित क्षेत्रों में सीएसआर के गतिविधियों की जानकारी और उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री संजीव झा ने गर्मी को देखते हुए खदान प्रभावित क्षेत्रों में जहां पानी की समस्या है, वहां नियमित रूप से वाटर टैंकर के माध्यम से पानी आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले सहित एसईसीएल, एनटीपीसी, सीएसईबी, लैंको, आईओसीएल, बालको सहित अन्य औद्योगिक संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments