Friday, March 14, 2025
HomeकोरबाKORBA BREAK:8 थानों के बदले प्रभारी, दो TI लाइन अटैच

KORBA BREAK:8 थानों के बदले प्रभारी, दो TI लाइन अटैच

कोरबा (खटपट न्यूज़)। जिला पुलिस अधीक्षक यू.उदय किरण ने जिले के यातायात सहित 8 विभिन्न थानों के प्रभारियों को बदल दिया है। बाल्को नगर और बांगो थाना के प्रभारी क्रमश: मनीष नगर व नवीन कुमार देवांगन को रक्षित केंद्र भेजा गया है। उरगा थाना के प्रभारी सनत सोनवानी सायबर सेल के साथ-साथ बाल्को थाना भी संभालेंगे। एएसआई अजय सिंह को रजगामार चौकी का प्रभारी बनाया गया है तो रजगामार के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी को करतला थाना का नया प्रभार सौंपा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments