Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA BREAK: खड़ी ट्रेलर से भिड़ी बस,यात्रियों में चीख-पुकार

KORBA BREAK: खड़ी ट्रेलर से भिड़ी बस,यात्रियों में चीख-पुकार

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। खड़े टेलर से बस जा भिड़ी और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के चोटिल होने की खबर है। यह हादसा मंगलवार शाम लगभग 5:30 से 6 के मध्य पसान थाना अंतर्गत बैरा पुल के आगे घटित हुआ। प्रारंभिक सूचनाओं के मुताबिक जयश्री सर्विस की बस क्रमांक सीजी 04 C7 7867 कटघोरा से पेंड्रा रोड जा रही थी। पसान से लगभग 4 किलोमीटर पहले सड़क के किनारे कोयला लदा ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 डीसी 7861 खड़ा था। बताया जा रहा है कि बस इसी रास्ते से गुजर रही थी कि ऐन वक्त पर सामने से एक ट्रक आता नजर आया और दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी। बस के चालक ने ट्रक से बचने के लिए स्टेरिंग घुमा दिया और इसके साथ ही तेज रफ्तार बस खड़े ट्रेलर के डाला से जा भिड़ी।

हेल्पर की साइड में ट्रेलर से बस के टकराते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक महिला और पुरुष यात्री चोटिल हुए हैं। सूचना मिलते ही डायल 112, संजीवनी 108 और पसान थाना से एएसआई अजय दान लकड़ा व स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक राहत कार्य ग्रामीणों की मदद से शुरू किया।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त और दुर्घटनाकारित दोनों वाहन को जप्त कर लिया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments