कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा में एक ट्रांसपोर्टर और उसके बेटे की जान को खतरा है। सुबह-सुबह आए एक फोन कॉल ने पूरे परिवार को दहशत में डाल दिया है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के इतवारी बाजार निवासी कृपाल सिंह को 18 फरवरी की सुबह 10.31 बजे मोबाइल नंबर 62095-83540 से फोन कर गाली-गलौच करते हुए उसे व पुत्र गुरमित सिंह उर्फ गोल्डी को जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा कि गोल्डी को भी मारेंगे, हमें सुपारी मिला है। तुम्हारे पास 12 बजे तक का समय है। सुपारी का पैसा दे दो तो तुम्हारे बेटे को नहीं मारेंगे। इस तरह की धमकी से भयभीत कृपाल सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। कोतवाली पुलिस ने धारा 386, 507भादवि का मुकदमा अज्ञात आरोपी पर दर्ज कर लिया है।