Thursday, February 6, 2025
Homeकोरबाकलचुरी समाज कोरबा के बाद रायपुर में बनाएगा अपना भवन : डॉ....

कलचुरी समाज कोरबा के बाद रायपुर में बनाएगा अपना भवन : डॉ. जायसवाल

सर्ववर्गीय कल्चुरी समाज ने किया अभिनंदन


कोरबा (खटपट न्यूज़)। मनेन्द्रगढ़ के विधायक व छग मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर डॉ. विनय जायसवाल का कोरबा प्रवास के दौरान जायसवाल समाज ने हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया। रविशंकर शुक्ल नगर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. विनय जायसवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान सहस्त्रबाहु को नमन करते हुए कहा कि जायसवाल समाज विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए प्रगति की ओर अग्रसर है जो हर्ष का विषय है। समाज के लोग पिछड़ेपन से बाहर निकल कर शिक्षा, व्यवसाय, राजनीति एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ रहे हैं। समाज के युवा और विद्यार्थी भी नाम रौशन कर रहे हैं। डॉ. जायसवाल ने कहा कि किसी भी समाज की शक्ति उसकी एकजुटता में दिखती है और यह खुशी की बात है कि कल्चुरी के वंशज अपनी संगठन शक्ति को लगातार बढ़ा रहे है। समाज के वरिष्ठों द्वारा युवा पीढ़ी को दिए जा रहे मार्गदर्शन एवं समय-समय पर समाज की ओर से होने वाले आयोजन की भी डॉ. जायसवाल ने सराहना की। इस अवसर पर जायसवाल सर्ववर्गीय कल्चुरी समाज एवं युवा सभा के द्वारा डॉ. विनय जायसवाल को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जायसवाल सर्ववर्गीय कल्चुरी समाज के जिलाध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना, युवा समाज के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि कोरबा के बाद रायपुर में अध्ययन रत व चिकित्सा सहित अन्य कार्य से प्रवास में जाने वाले लोगो के लिए भवन बनाने की योजना है। इस अवसर पर अनिल जायसवाल, संजय जायसवाल, पार्षद अनुज जायसवाल, आशीष जायसवाल, राजू जायसवाल, नीरज जायसवाल, जीवन जायसवाल, सुभाष डडसेना, पुरूषोत्तम डडसेना आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments