![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/01/BeFunky-design-12-1-3-780x470-1.jpg)
कोरबा(खटपट न्यूज़)। एक बड़े सड़क हादसा में बरातियों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली गढ्डे में फंसकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के वक्त ट्रैक्टर में 20 से 25 लोग सवार थे। घटना में मौके पर ही एक की मौत हो गई है, साथ ही 6 लोग घायल हैं। बता दें कि, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 45 वर्षीय विद्यानंद की हुई मौत हो गई है। सभी घायलों को 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि बरातियों से भरा ट्रैक्टर सीपत थाना अंतर्गत नवागांव से हरदीबाजार आया हुआ था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।