Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedDesh-Videshदुःखद:प्रधानमंत्री मोदी की माँ हीरा बा का स्वर्गवास,छग के सीएम-स्पीकर व राज्यपाल...

दुःखद:प्रधानमंत्री मोदी की माँ हीरा बा का स्वर्गवास,छग के सीएम-स्पीकर व राज्यपाल ने शोक जताया

0 शुक्रवार सुबह ली अंतिम सांस,

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। निधन के समाचार फैलते ही देश भर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे 100 साल की थीं। हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में तड़के 3:30 बजे अंतिम सांस ली। मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कफ की शिकायत भी थी।

PM मोदी ने ट्वीट कर हीराबा के निधन की जानकारी दी। शुक्रवार की सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर उन्होंने लिखा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम। मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

PM मोदी अहमदाबाद पहुंचे। वे सीधे गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी के घर गए, जहां मां की पार्थिव देह रखी गई थी। वहीं से सुबह 8:30 बजे अंतिम यात्रा शुरू हुई और सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

0 मुख्यमंत्री,स्पीकर व राज्यपाल ने शोक जताया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माताजी श्रीमती हीराबेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा की सद्गति एवं परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। छत्तीसगढ़ समेत समस्त देशवासियों की संवेदनाएं प्रधानमंत्री जी के साथ हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments